Class 9 Math Notes in Hindi Chapter 1 संख्या पद्धति

Class 9 Math Notes in Hindi Chapter 1 संख्या पद्धति

Class 9 Math Notes in Hindi Chapter 1 संख्या पद्धति (Number Systems) 9th Class Math Notes in Hindi Chapter 1 संख्या पद्धति (Number Systems)

Class 9 Math Notes in Hindi Chapter 1 संख्या पद्धति (Number Systems)

Class 9 Math Notes in Hindi Chapter 1 संख्या पद्धति

9th Class Science Notes in Hindi chapter 1 संख्या पद्धति (Number Systems) इस अध्याय में हमे प्राकृत संख्या ( Natural Number), पूर्ण संख्या (Whole Number), पूर्णांक संख्या (Integer number), भाज्य संख्या, अभाज्य संख्या, परिमेय संख्या (Rational Number) और भी बहुत कुछ इस अध्याय से जुड़ा हुआ पढ़ने को मिलेगा।

इस Class 9 Science Chapter 1 Notes in Hindi संख्या पद्धति (Number Systems) इस अध्याय में हमे बहुत कुछ नया पढ़ने को मिलेगा और बहुत कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Chapter = 1

(संख्या पद्धति)

➡️ प्राकृत संख्या ( Natural Number) किसे कहते हैं ?

  • गिनती की संख्या को प्राकृत संख्या ( Natural Number) कहते हैं।
  • Example:- 1, 2, 3, 4, 5, 6…आदि।
  • प्राकृत संख्या को N से प्रदर्शित करते हैं।

➡️ पूर्ण संख्या (Whole Number) किसे कहते हैं ?

  • प्राकृत संख्या में शून्य (0) को शामिल करने पर बनी संख्या को पूर्ण संख्या (Whole Number) कहते हैं।
  • Example:- 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6…आदि।
  • पूर्ण संख्या को W से प्रदर्शित करते हैं।

➡️ पूर्णांक संख्या (Integer number) किसे कहते हैं ?

  • शून्य (0), ऋणात्मक और धनात्मक संख्याओं के समूह को पूर्णांक संख्या कहते हैं।”
  • Example:- -5, -4, -3,-2, -1, 0, 1, 2, 3, 4, 5…आदि।

➡️ भाज्य संख्या किसे कहते हैं ?

  • प्राकृत संख्याएँ जिनके दो से अधिक गुणनखण्ड होते हैं या आसान भाषा में कहे तो वैसी संख्या जिसे 2 से भाग किया जा सकता है भाज्य संख्याएँ कहलाती है।
  • Example:- 4, 6, 8, 9, 12…..आदि।

➡️ अभाज्य संख्या किसे कहते हैं ?

  • वैसी संख्या जो खुद से कटे और जिसे 2 से भाग नहीं किया जा सकता है अभाज्य संख्याएँ कहलाती है
  • Example:- 2, 3, 5, 7, 11, 13, 17, 19, 23

➡️ परिमेय संख्या (Rational Number) किसे कहते हैं ?

  • वैसी संख्या जिसे p/q रूप में लिख सकते हैं, उसे परिमय संख्या कहते हैं।
  • Example:- 1/2, 3/1, -11/2…आदि।

➡️ अपरिमेय संख्या (Irrational Number) किसे कहते हैं ?

  • वैसी संख्या जिसे p/q रूप में नहीं लिखा जा सकता हैं, उसे अपरिमेय संख्या कहते हैं।
  • Example:-√2. √3. √15, 10110111011110…

Class 9 Math Chapter 1 Notes in Hindi संख्या पद्धति (Number Systems) आशा करते है की आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी।

अगर आपको हमारे 9th Class Math Notes in Hindi Chapter 1 संख्या पद्धति (Number Systems) पसंद आए तो तो इसे आपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *